वोडाफोन आइडिया को 84,000 करोड़ रुपये के बकाये पर मिल सकती है राहत

मुंबई- टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया के शेयर मंगलवार को शुरूआती कारोबार में बीएसई पर 7 फीसदी तक उछल गए। टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में यह तेजी सरकार की संभावित राहत से जुड़ी रिपोर्ट्स के बाद आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार कंपनी के ₹84,000 करोड़ के बकाया पर राहत देने के विकल्पों पर विचार कर रही है।

सरकार AGR बकाया की भुगतान अवधि 6 साल से बढ़ाकर 20 साल करने पर विचार कर रही है। इसका मकसद वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को दिवालिया होने से बचाना है, क्योंकि सरकार अब इसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन चुकी है।

कंपनी पर आने वाले वर्षों में बड़ी भुगतान जिम्मेदारियां हैं। ऐसे में ठोस राहत पैकेज की जरूरत महसूस की जा रही है। एक प्रस्ताव के तहत कंपनी को हर साल सिर्फ ₹1,000 से ₹1,500 करोड़ की प्रतीकात्मक राशि देने की अनुमति मिल सकती है। संभावित राहत एक या कई उपायों का मिश्रण हो सकती है।

बता दें कि वोडाफोन आईडिया ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि केंद्र सरकार ने उसके बकाया स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलेगी। इस बदलाव के बाद केंद्र सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी 22.6% से बढ़कर 48.99% हो गई है। हालांकि, सरकार भले ही अब सबसे बड़ी शेयरधारक बन चुकी है। लेकिन वोडाफोन आईडिया ने रेगुलेटरी फाइलिंग में स्पष्ट किया कि संचालन पर नियंत्रण अभी भी प्रमोटरों के पास ही है।

साल की शुरुआत से अब तक इसमें 14% की गिरावट हुई है। बीते एक साल में वोडाफोन आईडिया के शेयर 60% तक गिरे हैं और पांच सालों में 30% से अधिक की गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *