नायका की कंपनी के शेयर तीन दिन में 17 फीसदी से ज्यादा टूट गए 

मुंबई- नायका की पेरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों में गिरावट जारी है. तीन कारोबारी सत्रों में ही यह स्‍टॉक 17 फीसदी लुढ़क चुका है. लंबे समय से दबाव में चल रहे नायका के शेयर कल भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कल 179.65 फीसदी पर कारोबार कर रहा था। शेयर की कीमत में आई इस बड़ी गिरावट के पीछे ब्‍लॉक डील विंडो के जरिए निवेशकों का शेयरों की बिक्री करना है। 

ऐसी ही पांच डील्‍स में कंपनी के दो फीसदी इक्विटी शेयर बेचे गए है। 14 नवंबर को नायका के शेयर की कीमत 211 रुपये थी। वहीं, गुरुवार को इंट्राडे में यह शेयर 176.25 रुपये तक पहुंच गया। इस तरह इसमें तीन दिनों में लगभग 17 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जबकि चार दिन में 20 फीसदी टूट चुका है. बीएसई पर औसतन 176.95 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से एक ब्‍लॉक डील में 1.8 करोड़ शेयरों की 319.25 करोड़ रुपये में खरीद-फरोख्‍त हुई। इसी तरह से 1.2 करोड़ शेयरों की एक और डील भी 176.70 रुपये के हिसाब से हुई है। 

9 नवंबर को नायका के शेयरों का लॉक-इन पीरियड समाप्‍त हुआ था। लॉक-इन पीरियड समाप्‍त होने के बाद से इस शेयर में काफी हलचल देखी जा रही है. विदेशी निवेशकों सेगेंटी इंडिया मॉरीशस, नोर्गेस बैंक, एबरडीन स्टैंडर्ड एशिया फोकस पीएलसी, सोसाइटी जेनरल और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर ने एंकर निवेशकों नरोतम सेखसारिया, लाइटहाउस इंडिया, टीपीजी ग्रोथ से शेयर खरीदे हैं। 9 नवंबर को 175.75 रुपये की औसत कीमत पर 38 लाख शेयर खरीदने के बाद, सेगंटी इंडिया ने 15 नवंबर को 33 लाख से अधिक शेयर 199.24 रुपये की कीमत पर बेच दिए। 

 



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *