वोटर आईडी पाने के लिए ऑनलाइन करें अप्लाई, 15 दिन में घर पर आ जाएगा
मुंबई- वोटर आईडी कार्ड पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आवेदन करने के मात्र 15 दिनों के भीतर ही वोटर आईडी कार्ड घर पहुंच जाएगा। एसएमएस के जरिए स्टेटस अपडेट की पूरी जानकारी मिलेगी।
वोटर आईडी कार्ड भारतीय नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेजों में से एक है। साथ ही, इसे अपडेट करने के लिए कई परेशानियां होती हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हालांकि, इसके बाद इसे पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है।
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने घोषणा की है कि मतदाता सूची में अपडेट के 15 दिनों के भीतर अब मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPICs) भेज दिए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य सेवाओं के वितरण में सुविधा और रियल टाइम पर ट्रैकिंग को आसान बनाना है।
भारत के चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा है कि यह नया सिस्टम, निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) द्वारा EPIC तैयार करने से लेकर डाक विभाग (डीओपी) के जरिए मतदाता तक उसे पहुंचाने तक के एक-एक स्टेप को रियल टाइम पर ट्रैक करेगा। इतना ही नहीं, मतदाताओं को SMS के रूप में DoP के जरिए हर एक स्टेप की नोटिफिकेशन मिलेगी। इससे EPICs के स्टेटस की सारी अपडेट उनके पास होगी।

