सोना की कीमतें 2200 रुपये बढ़कर एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम के पार हुई
मुंबई- सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। ईरान पर इजराइल के सैन्य हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 2,200 रुपये उछलकर 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई जो रेकॉर्ड स्तर के करीब है।
पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से निवेशकों का रुझान सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर बढ़ने से सोने के दाम में तेजी रही। इससे पहले, 22 अप्रैल को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,800 रुपये चढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।
उधर, चांदी की कीमतों में 1,100 रुपये की तेजी आई और यह 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। सोमवार को भी चांदी 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रही थी।
सोने की कीमतों ने एक नई ऊंचाई को छुआ और एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, सर्राफा 3,440 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया। इसका कारण निवेशकों ने बढ़ती वैश्विक अस्थिरता के बीच सुरक्षित-संपत्तियों की ओर रुख किया। राष्ट्रपति ट्रंप के एकतरफा शुल्क की चेतावनियों सहित अमेरिकी व्यापार नीति पर अनिश्चितता फिर से बढ़ गई।