टाटा समूह मृतकों के परिवार को देगा 1-1 करोड़ रुपये, 265 लोगों की हुई हादसे में मौत

मुंबई- अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान लंदन जा रहा था। विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था। जांच जारी है। अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। टाटा ग्रुप ने इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। इसके साथ ही, घायलों के इलाज का खर्च भी टाटा ग्रुप उठाएगा।

ग्रुप BJ मेडिकल के हॉस्टल को फिर से बनाने में भी मदद करेंगे। यह घोषणा टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने की है। विमान हादसे के मामले में अंतरराष्ट्रीय नियम भी लागू होते हैं। अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

लंदन जा रही उड़ान एआई171 में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान था। दुर्घटना के बाद मुआवजे को लेकर बातें हो रही थीं। इस बीच टाटा ग्रुप ने मुश्किल समय में पीड़ितों के साथ खड़े होने का ऐलान किया। कंपनी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मामले में मौत या शारीरिक चोट लगने पर मुआवजा देने के नियम हैं। भारत मॉन्ट्रियल कन्वेंशन, 1999 के तहत बाध्य है। यह एक अंतरराष्ट्रीय संधि है। इस कन्वेंशन के अनुसार, मुआवजे में शामिल हैं: 128,821 स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDRs) तक, जो लगभग 1.4 करोड़ रुपये प्रति यात्री होता है। यह मुआवजा एयरलाइन की गलती के बिना भी मिलने का प्रावधान है। अगर यह साबित हो जाता है कि एयरलाइन की लापरवाही थी तो और भी ज्यादा मुआवजा मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *