8 वीं में पढ़ने वाली छात्रा को मिला 50 लाख रुपए का फंड   

मुंबई- गुरुग्राम की एक छात्रा कक्षा 8 में पढ़ने वाली अनुष्का जॉली ने कमाल कर दिखाया है। उन्हें उनके स्टार्टअप के लिए टीवी रिएलिटी शो Shark Tank India से 50 लाख रुपए की फंडिंग मिली है।  

13 साल की अनुष्का जॉली (Anushka Jolly) को आज भी याद है जब 5 साल पहले स्कूल के एक फंक्शन में उसके सहपाठी का कुछ छात्रों ने मजाक उड़ाया था। इस घटना ने अनुष्का की सोच को बदल दिया। उसने फैसला किया कि ऐसी स्थिति का सामना किसी और छात्र को न करना पड़े। 

अनुष्का ने मजाक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की ठान ली। इसका नतीजा यह हुआ कि अनुष्का ने एक ऐसा ऐप बना डाला, जहां पर इस तरह की घटना का रिपोर्ट स्टूडेंट्स के साथ पैरेंट्स अपना नाम बताए बगैर कर सकेंगे। 

तीन साल पहले बनाए डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में बात करते हुए जॉली ने कहा, ‘एंटी बुलिंग स्क्वॉड ने शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और विशेषज्ञों की मदद से 100 से अधिक स्कूलों और विश्वविद्यालयों के 2,000 से अधिक छात्रों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।  

शार्क टैंक इंडिया की सबसे कम उम्र की अनुष्का ‘कवच’ नामक ऐप बनाने जा रही हैं। उनका आइडिया शो के जजेस को पसंद आया और 50 लाख की फंडिंग का इंतजाम हो गया। अनुष्का का कवच ऐप, बुलिंग यानी डराने-धमकाने से रोकने में मददगार होगा। यह बिना नाम बताए रिपोर्ट करेगा। 

अनुष्का ने रिएलिटी शो में बताया कि मेरे कुछ दोस्तों ने एक छह साल की बच्ची को धमकाने का फैसला किया था, स्कूल के फंक्शन के दौरान उसका नाम पुकारने लगे और उस पर हंसना शुरू कर दिया। वो बच्ची घबरा गई थी। जॉली कहती हैं, ‘मुझे जल्दी ही समझ आ गया कि इस तरह की घटना स्कूल में आम बात है, मगर बुलिंग से बच्चों के आत्मविश्वास में कमी आ जाती है। 

बता दें कि शार्क टैंक इंडिया में अभी तक 50000 आवेदकों में से 198 कैंडिडेट चुने गए हैं, जिनमें अनुष्का भी शामिल हैं। अनुष्का का एंटी बुलिंग स्क्वॉड एक वेब प्लेटफॉर्म है जो एक्सपर्ट्स की मदद से स्कूलों में इंडीविजुअल वन ऑन वन सेशन्स आयोजित करता है। जॉली के आइडिया के निवेशक पीपल ग्रुप (शादी डॉट कॉम) के फाउंडर अनुपम मित्तल और boat के को-फाउंडर अमन गुप्ता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *