अदाणी समूह की एयरपोर्ट कारोबार को शेयर बाजार में लिस्ट करने की तैयारी
मुंबई- अडाणी ग्रुप अपने एयरपोर्ट बिजनेस को शेयर बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है। अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 2027 तक आ सकता है। गौतम अडाणी की कंपनी AAHL भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर है।
ये कंपनी देशभर में 8 बड़े एयरपोर्ट्स को मैनेज करती है। इनमें मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, मंगलुरू, गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट शामिल हैं। जल्द ही नवी मुंबई का नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शुरू होने वाला है।
फिलहाल अडाणी ग्रुप की कुल 10 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं। इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 16.94 लाख करोड़ रुपए है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज अडाणी पोर्ट्स एंड SEZ, ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका मार्केट कैप 3.1 लाख करोड़ रुपए है।
अगले 6 सालों में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप इसके अलावा अडाणी ग्रुप ने अगले 6 सालों में अपने बिजनेस को और बड़ा करने के लिए 100 बिलियन डॉलर (लगभग 8.3 लाख करोड़ रुपए) का इनवेस्टमेंट करेगा।
अडाणी ग्रुप हर साल अब 1.5 से 1.6 लाख करोड़ रुपउ खर्च करेगा, जो पिछले साल के 1.1 से 1.2 लाख करोड़ रुपए से काफी ज्यादा है। सिंह के अनुसार इस निवेश का सबसे बड़ा हिस्सा एनर्जी सेक्टर में जाएगा। जो कुल निवेश का करीब 83% से 85% तक होगा।