इस शेयर में 50,000 रुपये का निवेश बन गया एक हफ्ते में 75000 रुपये
मुंबई- गुरुवार को NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर जीटीएल इंफ्रा के लगभग 66 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इससे पता चलता है कि छोटे निवेशकों ने इसमें खूब दिलचस्पी दिखाई है। बाजार में छोटी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के लिए माहौल अच्छा होने के कारण, इस शेयर को भी फायदा मिल रहा है।
बुधवार 11 जून को जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने 12.5% की मजबूत बढ़त हासिल की थी और यह 1.71 रुपये पर पहुंच गया था। अंत में यह 1.82 रुपये पर बंद हुआ।
कल कुछ ही समय बाद यह शेयर 18.68% की तेजी के साथ 2.16 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बाद में मामूली गिरावट भी आई। दोपहर 12:30 बजे यह शेयर 16.48% की तेजी के साथ 2.12 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
जीटीएल इंफ्रा के शेयर में तेजी का कोई ठोस कारण तो सामने नहीं आया, लेकिन इसे 5G से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर, खासकर 5G के आने से लोगों में उत्साह है। इसके अलावा छोटी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों में भी तेजी आई है, जिससे इस शेयर में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है।