इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश अब बन गया है 50 लाख रुपये
मुंबई- इस शेयर में जिन निवेशकों ने एक लाख रुपये का निवेश किया था, उन्हें करीब 50 लाख रुपये का बंपर रिटर्न मिला है। शेयर ने निवेशकों को अब तक 4 हजार फीसदी से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न दिया है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है। आप शेयर बाजार में किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें।
निवेशकों को मालामाल करने वाला यह शेयर सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रेवरीज कंपनी का है। सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रेवरीज कंपनी के शेयर बीते गुरुवार को 2.87% की गिरावट के साथ 151 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। शेयर में पिछले पांच दिनों से लगातार गिरावट देखी गई है। बीते पांच दिनों में यह शेयर पांच फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए हैं। हालांकि जिन्होंने लंबे समय तक इसे रोक रखा, उनको अच्छा फायदा हुआ है।
सोम डिस्टिलरीज के शेयर 4 मार्च 2005 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर करीब 3 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं मौजूदा समय में इनकी कीमत 150 रुपये से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने उस समय स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे करीब 50 लाख रुपये का रिटर्न मिलता। निवेशकों की माने तो आने वाले समय में शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है।