ऐपल, गूगल, फेसबुक में सेंध! 18.4 करोड़ से ज्‍यादा पासवर्ड ऑनलाइन लीक

मुंबई- एक नए ऑनलाइन डेटा लीक में 18.4 करोड़ से ज्‍यादा पासवर्ड खतरे में आ गए हैं। ये पासवर्ड ऐपल, गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों से संबंधित बताए गए हैं। साइबर सिक्‍योरिटी रिसर्चर जेरेमिया फाउलर ने इस लीक को खोजने का दावा किया है। उनके मुताबिक ऑनलाइन ऐसा अनसेफ डेटाबेस मिला है जिसमें लाखों ईमेल और पासवर्ड थे। वह डेटाबेस एक अनएन्क्रिप्टेड टेक्स्ट फाइल के रूप में था यानी उसे खोलना बेहद आसान था।

डेटाबेस में ऐसी जानकारी थी जिसके जरिए लोगों के बैंक अकाउंट और फाइनेंशनल अकाउंट्स में लॉगइन किया जा सकता था। इस डेटा को इन्फोस्टीलिंग मैलवेयर ने कैप्‍चर किया होगा। साइबर अपराधी अक्‍सर इस मैलवेयर का इस्‍तेमाल करते हैं और लोगों के पासवर्ड व अन्‍य जानकारियां चोरी करके उन्‍हें डार्क वेब पर बेच दिया जाता है। रिसर्चर्स ने उस होस्‍ट प्रोवाइडर से भी कॉन्‍टैक्‍ट किया जो करोड़ों पासवर्ड को टेक्‍स्‍ट फाइल में स्‍टोर कर रहा था। रिसर्चर ने फाइल के मालिक के बारे में पूछा तो होस्‍ट सर्विस ने डिटेल नहीं दी। यानी यह पता नहीं है कि करोड़ों लोगों का डेटा किसने चुराया है।

लीक हुआ ज्यादातर डेटा एपल, गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स से संबंधित था। इसके अलावा इसमें ऑथराइजेशन URL, बैंकिंग, हेल्थ और सरकारी पोर्टल्स की लॉगिन डिटेल्स भी शामिल थीं। चिंताजनक बात यह है कि यह डेटाबेस एन्क्रिप्टेड नहीं था, यानी सारी संवेदनशील जानकारी साधारण टेक्स्ट फॉर्मेट में अवेलेबल थी। डेटा लीक होने से करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी खतरे में पड़ गई है। रिपोर्ट के बाद कई कंपनियां अलर्ट पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *