ओला इलेक्ट्रिक का घाटा बढ़कर दोगुना हुआ, मार्च तिमाही में 870 करोड़

मुंबई- भारत की तीसरी बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 870 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान (कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 416 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का लॉस 50% बढ़ा है।

जनवरी मार्च तिमाही में राजस्व 611 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर घाटा दो गुना हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,598 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

ओला इलेक्ट्रिक बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पहुंच गई है। मई महीने में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 20% रह गई है। बीते साल मई के मुकाबले व्हीकल्स की बिक्री में 60% की गिरावट आई है। 2025 के मई महीने में सिर्फ 15,221 वाहन रजिस्टर हुए, जबकि पिछले साल मई में यह आंकड़ा 37,388 था।

TVS मोटर 25% मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर है। बजाज ऑटो 22.6% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। एथर एनर्जी का मार्केट शेयर अप्रैल के 14.9% से घटकर मई में 13.1% रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *