भाजपा के नेतृत्व में राजग फिर आई तो 5 साल में एक लाख पहुंचेगा सेंसेक्स 

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार अगर तीसरी बार सत्ता में आती है तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स पांच साल में या उससे पहले एक लाख तक जा सकता है। यह अभी 63,000 पर है। यानी करीब 60 फीसदी की तेजी आ सकती है। उभरते बाजारों के प्रमुख निवेशक मार्क मोबियस ने कहा, वैश्विक स्तर पर तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत निवेशकों के लिए एक सुरक्षित देश है। 

एक कार्यक्रम में मोबियस ने कहा, भारत अवसर और नवाचार के लिए पसंदीदा जगह है। भारत का आशावाद स्थिर सरकार और 27 वर्ष की औसत आयु वाले युवाओं से प्रेरित है। व्यवसायों या विनिर्माण कंपनियों के चीन से दूर जाने से भारत को बड़ा लाभ हो सकता है। 

मोबियस ने कहा, वैश्विक विकास चिंताओं के बावजूद भारतीय बाजार आगे भी बढ़ता रहेगा। बाजार में सुधार और मंदी अपरिहार्य है क्योंकि वे चिंता का स्रोत नहीं बल्कि एक अवसर हैं। बाजार में उतार-चढ़ाव से रणनीतिक निवेश के लिए नकदी को संरक्षित करने का मौका मिलता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *