बाजार की गिरावट का असर, तीन हफ्ते से मेनबोर्ड पर एक भी आईपीओ नहीं

मुंबई- घरेलू शेयर बाजार में लगातार भारी गिरावट का असर अब आईपीओ पर भी दिखने लगा है। पिछले साल जमकर कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुईं, पर पिछले तीन हफ्ते से एक भी कंपनी शेयर बाजार में नहीं उतरी है। जनवरी में केवल पांच और फरवरी में चार कंपनियां पूंजी बाजार में उतरीं जबकि दिसंबर में 16 आईपीओ आए थे।

अंतिम आईपीओ क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल का 14 फरवरी को आया था। बाजार में सुस्ती का असर यह है कि कम से कम तीन कंपनियों – एडवांस्ड सिस्टम, एसएफसी एनवायरनमेंटल और विनी कॉरपोरेशन ने जनवरी और फरवरी में सेबी को जमा मसौदा वापस ले लिया था। 2024 में 91 सार्वजनिक निर्गमों के जरिये कंपनियों ने कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।

विश्लेषकों का कहना है कि बाजार की गिरावट ने जनवरी और फरवरी में कई सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर मूल्यों को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया। इससे निवेशक आईपीओ में पैसा लगाने के बजाय अपने मौजूदा पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हालांकि, कंपनियां बड़े पैमाने पर मसौदा जमा करा रही हैं। बाजार की स्थिति के स्थिर होने का इंतजार किया जा रहा है।

इस समय 45 कंपनियों को इश्यू लाने की सेबी से मंजूरी मिल चुकी है जो 67,000 करोड़ रुपये जुटाएंगी। 69 कंपनियां मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। ये 1.15 लाख करोड़ जुटाएंगी। पिछले दो महीनों में करीब 30 कंपनियों ने मसौदा जमा किया है।

टाटा कैपिटल 17,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मसौदा जमा कराने वाली है। हालांकि, कंपनी एनसीएलटी से टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ विलय के लिए अंतिम मंजूरी मिलने के बाद मसौदा जमा करेगी। कंपनी का मूल्य लगभग 11 अरब डॉलर आंका गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *