आईटीसी के गलत दावे पर 30 बीमा कंपनियों को देना होगा 5,500 करोड़

मुंबई- एजेंटों के कमीशन से संबंधित इनपुट टैक्स क्रेडिट यानी आईटीसी पर गलत दावों के तहत 30 बीमा कंपनियों को 5,500 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्राधिकरण ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के खिलाफ 2,400 करोड़ रुपये की कर मांग को बरकरार रखा है। इसके बाद बाकी कंपनियों को भेजे गए नोटिस की मांग को भी बरकरार रखा जा सकता है।

जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) कथित तौर पर आईटीसी का दुरुपयोग करने वाली लगभग 30 बीमा कंपनियों की जांच कर रहा है। जांच के बाद कई कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें 5,500 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। एचडीएफसी लाइफ के खिलाफ कर विभाग का मामला डीजीजीआई जांच के निष्कर्षों पर बनाया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि बीमा कंपनी ने मध्यस्थ विक्रेताओं के माध्यम से अतिरिक्त भुगतान करके गलत तरीके से विपणन खर्च के रूप में दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *