टाटा मोटर्स का शेयर 1179 से गिरकर 661 पर, 2 लाख करोड़ घटा मार्केटकैप

मुंबई- टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक बन गया है। जुलाई 2024 में इसके शेयर की कीमत 1,179 रुपये थी लेकिन उसके बाद से इसमें 44% गिरावट आई है। अब इसकी कीमत 661.75 रुपये पर आ गई है। इस गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप 1.9 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है।

भारत में मध्यम और भारी कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में कमी और पैसेंजर तथा इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने निवेशकों का भरोसा कम किया है। वैश्विक और घरेलू दोनों तरह की चुनौतियों ने टाटा मोटर्स में निवेशकों का विश्वास डगमगा दिया है। टाटा मोटर्स की ब्रिटेन स्थित सहायक कंपनी JLR चीन, यूके और यूरोपीय संघ जैसे प्रमुख बाजारों में कमजोर मांग से जूझ रही है।

CLSA का मानना है कि कुछ चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है और मौजूदा गिरावट को लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक संभावित एंट्री पॉइंट के रूप में देखा जा रहा है। टाटा मोटर्स को लेकर निवेशकों की निराशा निराधार नहीं है। बीएनपी पारिबा ने इसे 935 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है। उसका कहना है कि निकट भविष्य में शेयर में सकारात्मक उत्प्रेरक की कमी है। ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा मोटर्स अभी कंसोलिडेशन फेज में है और 2025 तक सुस्त रह सकता है।

44% मार्केट कैप घटने के साथ, टाटा मोटर्स के भारी गिरावट ने निवेशकों को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि अधिकांश नकारात्मकता पहले ही कीमत में शामिल हो चुकी है। स्टॉक का खराब प्रदर्शन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक अवसर प्रस्तुत करता है, खासकर इसकी बेहतर वित्तीय स्थिति और JLR के संभावित सुधार को देखते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *