टेस्ला के भारत आने से पहले ही टाटा ने ईवी पर दिया 50,000 रुपये का ऑफर

मुंबई- टेस्ला के भारत आने की खबरों के बीच टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स की घोषणा की है। टेस्ला अप्रैल 2025 में भारत में एंट्री कर सकती है। कंपनी जर्मनी से कारें आयात करेगी जिनकी शुरुआती कीमत 21 लाख रुपये होगी। कंपनी की मुंबई और दिल्ली में शोरूम खोलने की योजना है और इसके लिए उसने भारत में भर्तियां भी शुरू कर दी हैं।

टाटा मोटर्स अभी भारत में 5 इलेक्ट्रिक मॉडल बेचती है। इनमें टियागो ईवी, टिगोर ईवी, पंच ईवी, नेक्सॉन EV, और कर्व ईवी शामिल हैं। इनकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। टाटा मोटर्स अभी भारत में सबसे ज्यादा ईवी बेचने वाली कंपनी है। साल 2024 में कंपनी ने 61,496 ईवी बेची जबकि 2023 में यह संख्या 60,100 थी।

हालांकि भारतीय बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 73% से घटकर 62% रह गया है। हाल में संपन्न भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी ने अपने आने वाले मॉडल्स भी दिखाए। इनमें हैरियर ईवी और Sierra EV शामिल हैं। ये दोनों कारें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी।

टाटा मोटर्स के खास ऑफर्स में 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। साथ ही, आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम भी हैं, जिनमें बिना किसी डाउन पेमेंट के 100% ऑन-रोड फंडिंग मिल सकती है। कर्व EV या नेक्सॉन ईवी खरीदने वाले ग्राहकों को टाटा पावर के चार्जिंग नेटवर्क का छह महीने का मुफ्त एक्सेस और घर पर 7.2 kW AC चार्जर की मुफ्त इंस्टॉलेशन मिलेगी। टाटा के पुराने ग्राहकों के लिए भी लॉयल्टी रिवॉर्ड्स हैं।

जो ग्राहक अपनी पुरानी टाटा EV को नेक्सॉन EV या कर्व EV से बदलना चाहते हैं, उन्हें 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। टाटा की पेट्रोल-डीजल कार वाले ग्राहक अगर EV खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। इन ऑफर्स के जरिए टाटा मोटर्स तेजी से बढ़ते EV मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *