नकली चालान बनाने पर अवीवा इंडिया को 65 करोड़ रुपये का नोटिस मिला
नई दिल्ली। भारतीय अधिकारियों ने ब्रिटिश कंपनी अवीवा की भारतीय इकाई अवीवा इंडिया को 65 करोड़ रुपये का टैक्स और जुर्माना भरने का आदेश दिया है। जांच में पाया गया है कि अवीवा इंडिया ने अवैध कमीशन का भुगतान करने के लिए नकली चालान बनाए और गलत टैक्स क्रेडिट का दावा किया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 87 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टैक्स अधिकारियों ने पिछले साल अगस्त में कंपनी को नोटिस भेजा था। इसमें कहा था कि अवीवा ने कारोबार बढ़ाने के लिए 2017 से 2023 के बीच 2.6 करोड़ डॉलर का भुगतान उन वेंडर्स को किया जो मार्केटिंग की सेवा देते थे। लेकिन वे केवल अवीवा के एजेंटों को एक अतिरिक्त कमीशन देने का एक बहाना था।
आरोप है कि नकली चालान और नकद लेनदेन करके फर्म ने धोखाधड़ी से टैक्स क्रेडिट का दावा कर 45 करोड़ रुपये की कर चोरी की है। कंपनी को अब 100 फीसदी जुर्माने के साथ कुल 65.3 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। अवीवा ने कहा, वह इसके खिलाफ अपील करेगी।