यूपी में 18 साल की युवती की आत्महत्या पर अदाणी बोले, अवसर आता जाता है
मुंबई- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 18 वर्षीय एक छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली इस लड़की ने जेईई मेन्स में कम अंक आने के कारण आत्महत्या कर ली। देश के तीसरे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के चेयरमैन और एशिया के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी ने इस घटना पर दु:ख जताया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदयविदारक है। अडानी ने कहा कि जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है और जिंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है
अडानी ने लिखा, ‘अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदयविदारक है। यह बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी। मैं पढ़ाई में बहुत सामान्य था। पढ़ाई एवं जीवन में कई बार असफल भी हुआ, लेकिन हर बार जिंदगी ने नया रास्ता दिखाया। मेरी आप सभी से बस इतनी सी विनती है – असफलता को कभी आखिरी मंजिल न समझें। क्योंकि जिंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है।’
सुसाइड करने वाली 12वीं की छात्रा ने अपने माता-पिता के लिए सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा है, ‘माफ करना मम्मी और पापा। कृपया, मुझे माफ कर दीजिए। मैं नहीं आ सकी। हमारी साथ की यात्रा यहीं समाप्त होती है। रोना मत। आप दोनों ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं आपके सपने पूरे नहीं कर सकी। मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन नहीं हो पाया। आप हमेशा खुश रहना। यह मत सोचना कि आपकी वजह से मैंने ऐसा किया। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, अब थक चुकी है और शांति चाहती हूं।’