इस शेयर में मिल सकता है भारी मुनाफा, 53 से 73 रुपये के पार जाने की उम्मीद

मुंबई- आईआरबी इंफ्रा (IRB Infrastructure Developers) में आने वाले दिनों में अच्छा भाव देखने को मिल सकता है। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि एकमुश्त पेमेंट (One-offs) से कंपनी के नेट प्रॉ​फिट को बूस्ट मिला है। लेकिन आगे नए रोड प्रोजेक्ट्स के टेंडर पर नजर रहेगी। यह कंस्ट्रक्शन शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 32 फीसदी टूट गया है।

एंटिक ब्रोकिंग ने Irb Infra पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 73 रुपये रखा है। 3 फरवरी 2025 को शेयर 53 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 27-28 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखा सकता है।

सोमवार को चौतरफा बिकवाली में आईआरबी इंफ्रा 4.56 फीसदी की गिरावट के साथ 53.11 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (78.05) से करीब 32 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। सालभर में शेयर ने 20 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि 2 साल में शेयर ने 92 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। जबकि बीते 5 साल का रिटर्न 410 फीसदी से ज्यादा रहा है। BSE पर स्टॉक का मार्केट कैप 32,073 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

ब्रोकरेज फर्म का कहना हैकि IRB इंफ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा तीसरी तिमाही में कम रहा है। कंपनी ने अपने InvIT और JV निवेशों की अकाउंटिंग में बदलाव किया है। 230 करोड़ रुपये का InvIT गेन (फेयर वैल्यू समायोजन के तहत राजस्व में शामिल) और 5800 करोड़ रुपये का वन-ऑफ गेन हुआ। जिसके चलते 6000 करोड़ रुपये का नेट प्रॉ​फिट दर्ज किया गया।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, नए रोड प्रोजेक्ट्स के टेंडर नहीं मिलने से EPC ऑर्डर बुक घटकर 3200 करोड़ रुपये रह गई है। जो पिछले तिमाही में 4000 करोड़ रुपये थी। हालांकि, O&M ऑर्डर बुक 28300 करोड़ रुपये पर बनी हुई है, जिससे लॉन्ग टर्म स्थिरता की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *