सेंसेक्स 1000 पॉइंट्स बढ़ा, निवेशकों ने 3 मिनट में कमाए 4 लाख करोड़

आज शेयर बाजार अच्छी खासी तेजी में है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स एक हजार पॉइंट्स ऊपर 56,710 पर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 709 पॉइंट (1.26%) गिरकर 55,776 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 208 अंक (1.23%) टूटकर 16,63 पर बंद हुआ। पहले 3 मिनट में निवेशकों ने 4 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 254.81 लाख करोड़ रुपए है जो कल 251.58 लाख करोड़ रुपए था। सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से 2,051 के शेयर्स ऊपर और 324 के नीचे कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स के 51 स्टॉक एक साल के हाई पर जबकि 6 लो पर हैं। 174 शेयर अपर सर्किट और 78 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा का उतार या चढ़ाव नहीं हो सकता है। आज सेंसेक्स 779 पॉइंट्स ऊर 56,555 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 56,647 का ऊपरी और 56,402 का निचला स्तर बनाया।

इसके सभी 30 शेयर्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में बैंकिंग शेयर्स हैं। इसमें HDFC, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक 2-2% से ज्यादा तेजी में हैं। इनके अलावा बजाज फाइनेंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, टाइटन, इंफोसिस, TCS और HCL टेक में 1-1% से ज्यादा की तेजी है।

इसी तरह से टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, ITC, NTPC और डॉ. रेड्‌डी के भी शेयर्स बढ़त में हैं। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225 अंकों की बढ़त के साथ 16,888 पर है। यह 16,876 पर खुला था और 16,915 का ऊपरी तथा 16,837 का निचला स्तर बनाया।

इसके चार प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी फाइनेंशियल 1-2% तेजी में हैं। निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 46 बढ़त में और केवल 4 गिरावट में हैं। गिरने वालों में सिप्ला, ONGC, टाटा कंज्यूमर और सनफार्मा हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में HDFC, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और ग्रासिम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *