अदाणी पावर का शेयर एक लाख रुपये को बना सकता है 1.54 लाख रुपये

मुंबई- कोयले की आपूर्ति बढ़ने और कारोबार के विस्तार के कारण अदाणी पावर के शेयर में आने वाले समय में 54.5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने अदाणी पावर के लिए अगले 24 महीनों में 806 रुपये का टारगेट दिया है, जो कि मौजूदा भाव से 54.5 प्रतिशत की तेजी को दिखाता है।

वेंचुरा ने अपने नोट में कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी फिलहाल पूरे देश की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने में असक्षम है। बढ़ती हुई मांग और आपूर्ति को पूरा करने के लिए थर्मल पावर की क्षमता को बढ़ाना जरूरी है। अदाणी पावर, भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए क्षमता विस्तार के साथ रणनीतिक रूप से तैयार है।

अदाणी पावर का शेयर 520 रुपये के आसपास बना हुआ है। 17.55 गीगावाट की स्थापित क्षमता के साथ अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) भारत की सबसे बड़ी निजी कोयला-आधारित थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से कोयला प्राप्त करती है।

बिजली की मांग ने अदाणी पावर के औसत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) में काफी सुधार किया है, जो वित्त वर्ष 23 में 48 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में 72 प्रतिशत हो गया है, जो सात वर्षों में इसका उच्चतम स्तर है। वित्त वर्ष 24 में अदाणी पावर की आय सालाना आधार पर 29.9 प्रतिशत बढ़कर 50,351 करोड़ रुपये रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *