अब रेलवे स्टेशनों पर भी मिलेगा लॉकर की सुविधा, प्रति घंटे 40 रुपये किराया

मुंबई-दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के संचालित सेगमेंट में यात्रियों के लिए अब स्मार्ट लॉकर की सुविधा उपलब्ध है। साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा यात्रियों के लिए आरंभ हो गई है। खास बात यह है कि इन लॉकर्स का उपयोग यात्री अपना सामान रखने के साथ ही ई-कॉमर्स पार्सल मंगवाने के लिए भी कर सकते हैं।

यात्री को लॉकर पर दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अपनी डीटेल डालकर एकाउंट बनाना होगा। स्टेशनों पर यात्री जरूरतों के आधार पर स्मार्ट लॉकर में स्माल, मीडियम और लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर की सुविधा उपलब्ध है। इस स्मार्ट लॉकर में एक से 6 घंटों तक की अवधि तक के लिए लॉकर बुक करने का विकल्प दिया गया है। लॉकर बुक करने के लिए समय और लॉकर साइज का चयन करना जरूरी होता है।

यात्री इस सुविधा के लिए भुगतान यूपीआई के जरिए कर सकते हैं। अगर किसी यात्री का सामान लॉकर बुकिंग टाइम से ज्यादा समय तक लॉकर में रहता है तो लॉकर से सामान निकालने के लिए लॉकर के साइज के हिसाब से प्रति घंटा अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

इसके साथ ही जल्द ही इस लॉकर को बुक करने की सुविधा नमो भारत कनेक्ट ऐप पर भी उपलब्ध होगी। इस लॉकर को बुक करने के लिए ऐप में यात्रियों को ‘रेंट ए लॉकर’ का ऑप्शन दिया जाएगा। इसकी मदद से वे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यात्री को उस स्टेशन के नाम और तारीख का चयन करना होगा जहां और जब वह लॉकर बुक करना चाहता है। इसके साथ ही यात्री को यह भी बताना होगा कि लॉकर की सुविधा कितने घंटे के लिए लेना है।

इस सुविधा के लिए यात्रियों को स्माल लॉकर के लिए 20 रुपये प्रति घंटा, मीडियम लॉकर के लिए 30 रुपये प्रति घंटा और लार्ज –एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए 40 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान करना होगा। भुगतान करने बाद लॉकर बुक हो जाएगा। लॉकर के बुक होने पर उपभोक्ता को एक एक्सेस कोड मिलेगा, जिसे लॉकर को खोलने और बंद करने के लिए उपयोग किया जाएगा। लॉकर में सिक्योरिटी के लिए एक्सेस कोड दिया जाएगा ताकि कोई और लॉकर को न खोल सके। इस एक्सेस कोड का उपयोग लॉकर खोलने और बंद करने के लिए सिर्फ एक बार ही किया जा सकेगा।

अगर यात्री को ई-कॉमर्स पार्सल मंगाना है तो उन्हें अपना एक्सेस कोड और फोन नंबर डिलीवरी पर्सन को बताना होगा। जब डिलीवरी पर्सन स्टेशन में पहुंचेगा तो वहां पार्सल सिक्योरिटी चेक के बाद नमो भारत स्टेशन के कस्टमर केयर बूथ पर पार्सल डिलीवरी की जानकारी देनी होगी। इसके बाद डिलीवरी पर्सन को लॉकर में सामान सखने के लिए अनुमति दी जाएगी और पार्सल को लॉकर में रखने के बाद वह स्टेशन से बाहर आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *