सैफ अली खान मामला, बेटे जेह से आरोपी ने मांगे थे एक करोड़, हो रही जांच

मुंबई- सुबह सैफ अली खान के घर एक हमलावर घुसा और उनपर चाकू से हमला किया। आधी रात को जब ये घटना हुई तो घरवाले सो रहे थे। रात करीब 2 बजे के बाद जब फैमिली और स्टाफ सभी सो रहे थे, उनके बेटे की नैनी और एक अन्य स्टाफ भी इस दौरान घायल हो गए। अब जानकारी मिली है कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये की डिमांड की थी।

बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, संदिग्ध करीब 30 साल की उम्र के आसपास का दुबला-पतला आदमी है, जिसका रंग सांवला है। बताया जा रहा है कि वह पास की सोसायटी से कैंपस में दाखिल हुआ। सीसीटीवी फुटेज में उसे टी-शर्ट, जींस और ऑरेंज रंग का कपड़ा कंधे पर रखे देखा गया।

खान के घर पर काम करने वाली 56 वर्षीय नर्स एलियामा फिलिप ने सबसे पहले उस हमलावर को देखा। उन्होंने पुलिस को बताया, ‘उसने 1 करोड़ रुपये मांगे और जब मैंने विरोध किया तो उसने मुझ पर डंडे और ब्लेड से हमला कर दिया। हमले के दौरान फिलिप की कलाई और हाथ में चोटें आईं।

इसी शोरगुल की आवाज से नैनी जुनू जाग गईं और वो मदद के लिए चिल्लाने लगीं। उनकी आवाज सुनकर सैफ तुरंत उस कमरे में पहुंचे। खान ने देखते ही बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान हमलावर ने उनकी गर्दन, कंधे, पीठ और कलाई पर कई बार चाकू से वार किया गया। खान की मदद करने की कोशिश में एक स्टाफ सदस्य गीता भी घायल हो गईं। उनपर हमला करने के तुरंत बाद वो घुसपैठिया वहां से भाग गया।

इस घटना के तुरंत बाद उन्होंने लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा फंसा हुआ था, जिसके लिए सर्जरी की जरूरत थी। वहां के डॉक्टर ने कन्फर्म किया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं और उनके बाएं हाथ पर दो गहरे घावों को प्लास्टिक सर्जरी ठीक किया गया।

मुंबई पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए 20 टीमें बनाई हैं। सभी टीमों को अलग-अलग काम सौंपे गए हैं। इस मामले में जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *