एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते 70,479 करोड़ रुपये की गिरावट
मुंबई- मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से टॉप-10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 1.86 लाख करोड़ रुपए घट गया। HDFC और FMCG कंपनी ITC के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट रही। HDFC बैंक का मार्केट कैप 70,479 करोड़ रुपए कम होकर 12.67 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, ITC का मार्केट कैप 46,481 करोड़ रुपए गिरकर 5.57 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS ने अपने मार्केट कैप में 60,169 करोड़ रुपए जोड़े हैं। इसका मार्केट कैप 15.43 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। HCL टेक का मार्केट कैप 13,121 करोड़ रुपए बढ़कर 5.42 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसके अलावा इंफोसिस, एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप भी कंबाइंड रूप से 1.03 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,378 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 95 अंक की गिरावट रही, ये 23,431 के स्तर पर बंद हुआ।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों से 22,194 करोड़ रुपये की निकासी की है। कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर रहने की संभावना, डॉलर में मजबूती तथा डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में शुल्क युद्ध तेज होने की आशंका के बीच एफपीआई बिकवाल बने हुए हैं। इससे पहले दिसंबर माह में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था।