ये पांच बैंक दे रहे हैं एफडी पर 9 प्रतिशत से ज्यादा का ब्याज, ये हैं नाम
मुंबई- कई बैंक एफडी पर निवेशकों को जबरदस्त ब्याज ऑफर कर रहे हैं। सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर सामान्य निवेशकों के मुकाबले कुछ ज्यादा रहती है। कई छोटे बैंक निवेशकों को एफडी पर 9 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं।
नार्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस यह बैंक निवेशकों को 546 दिन से 1111 दिन तक निवेश करने पर 9 फीसदी की ब्याज ऑफर कर रहा है। अगर आप इस बैंक में एक लाख रुपये निवेश करते हैं तो दो साल में यह रकम बढ़कर 119483 रुपये हो जाएगी।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक भी निवेशकों को सालाना 9 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक यह ब्याज दर 1001 दिन के निवेश पर दे रहा है। अगर आप इतने समय के लिए इस बैंक में एक लाख रुपये की एफडी कराते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 130605 रुपये मिलेंगे।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक निवेशकों को 8.6 फीसदी की सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। हालांकि यह ब्याज दर उन्हीं निवेशकों को मिलेगी जिनकी एफडी 2 से 3 साल के बीच होगी। अगर आप दो साल के लिए एक लाख रुपये की एफडी कराते हैं तो दो साल बाद आपको 118551 रुपये मिलेंगे।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक भी निवेशकों को अच्छी ब्याज दे रहा है। 2 से 3 साल तक की एफडी पर यह बैंक 8.50 फीसदी की ब्याज ऑफर कर रहा है। अगर आप दो साल के लिए इस बैंक में एक लाख रुपये की एफडी कराते हैं तो आपको दो साल बाद 118320 रुपये मिलेंगे।
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस यह बैंक भी निवेशकों को एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। इसमें 888 दिनों की विशेष एफडी पर निवेशकों को 8.25 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।