मुंबई पुलिस आयुक्त के नाम से फर्जी गिरफ्तारी नोटिस, इसका जवाब न दें
नई दिल्ली। मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहे एक फर्जी गिरफ्तारी नोटिस के बारे में नागरिकों को सचेत किया है। इसने कहा है कि मुंबई पुलिस आयुक्त के नाम से भेजा जा रहा ईमेल फर्जी है। इस तरह के किसी भी गिरफ्तारी नोटिस का जवाब न दें, बल्कि इसकी शिकायत करें।
मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने कहा, इस घोटाले के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। इसमें जो धोखेबाज शामिल हैं, वे खुद को सीबीआई, ईडी और एनसीबी के अधिकारी होने का दावा करते हैं। ये लोग पीड़ितों को फर्जी समन या नोटिस से धमकाते हैं। घोटालेबाजों का लक्ष्य संवेदनशील वित्तीय जानकारी प्रदान करने के लिए बरगलाना और फिर अनधिकृत लेनदेन करना है।
विवेक फणसलकर ने उन लोगों से आग्रह किया कि जिन्हें ईमेल, फोन कॉल या मैसेजिंग एप के माध्यम से कोई भी संदिग्ध गिरफ्तारी नोटिस मिलता है, वे तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें। नागरिकों को ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहना चाहिए जो धोखा देने के लिए नए-नए तरीके लेकर आते हैं। ऐसे कई धोखेबाज सामने आए हैं जिनमें ऑनलाइन नौकरी धोखाधड़ी, लॉटरी धोखाधड़ी, फर्जी लोन, शेयर बाजार धोखाधड़ी समेत अन्य शामिल हैं।