मुकेश अंबानी ने पांच साल में 1.13 लाख करोड़ रुपये का किया भारी निवेश
मुंबई- मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले पांच सालों में तेल और पेट्रोकेमिकल्स कारोबार से हटकर कई अन्य क्षेत्रों में बड़ा निवेश किया है। RIL ने रिन्यूएबल एनर्जी, टेलीकॉम, रिटेल और मीडिया सेक्टर में कुल 1.13 लाख करोड़ निवेश किए हैं। ताकि न केवल ग्रीन एनर्जी का उत्पादन किया जा सके, बल्कि इन सेक्टर्स में उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को भी पूरा किया जा सके।
मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑन्कोलॉजी प्लेटफॉर्म कार्किनोस हेल्थकेयर को 375 करोड़ रुपये में खरीदा और 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। इससे HAGI, नेटमेड्स और स्ट्रैंड लाइफ साइंस में निवेश के बाद डायग्नोस्टिक और डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम में RIL ने एक और बड़ा योगदान दिया।
पांच सालो में रिलायंस ने 13 अरब डॉलर कई सेक्टरों में खर्च किए. इनमें से 14 प्रतिशत (1.7 अरब डॉलर) ऊर्जा के क्षेत्र खर्च किया गया, जबकि टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकॉम के क्षेत्र में 48 प्रतिशत (8.6 अरब डॉलर) खर्च किया। इसी के साथ 9 प्रतिशत रिटेल सेक्टर में खर्च किया गया, जबकि हेल्थ में निवेश लगातार जारी है।
6 अरब डॉलर मीडिया और शिक्षा क्षेत्र की कंपनियों में और 2.6 बिलियन अमरीकी डॉलर टेलीकॉम व इंटरनेट वर्टिकल में खर्च किए गए। रिलायंस ने हैथवे केबल और डेटाकॉम लिमिटेड को 981 मिलियन डॉलर में खरीदा, जो बीते पांच सालों में कंपनी का सबसे बड़ा अधिग्रहण था।
मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, कार्किनोस कैंसर का जल्द से जल्द पता लगाने और इसके प्रभावी ट्रीटमेंट के लिए तकनीकि समाधान मुहैया कराता है। कार्किनोस के अन्य निवेशकों में टाटा ग्रुप, राकुटेन, मेयो क्लिनिक और हीरो एंटरप्राइज शामिल हैं।