इस हफ्ते चार आईपीओ आएंगे बाजार में, इनकी ग्रे मार्केट में ये है कीमत
मुंबई- इस हफ्ते चार नए आईपीओ शेयर मार्केट में एंट्री कर रहे हैं। इनमें से एक आईपीओ मेन बोर्ड से और तीन आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं। इनमें से कुछ आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त भाव मिल रहा है।
इंडो फार्म इक्विपमेंट मेन बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 260 करोड़ रुपये है। कंपनी 184.90 करोड़ रुपये के 86 लाख फ्रेश इश्यू और 75.25 करोड़ रुपये के 35 लाख ओएफएस के तहत इश्यू जारी करेगी। यह आईपीओ निवेश के लिए मंगलवार यानी 31 दिसंबर को खुलेगा। दो जनवरी को बंद होगा। प्राइस बैंड 204 से 215 रुपये प्रति शेयर है। कम से कम 14,835 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट ले सकेंगे।
ग्रे मार्केट में इसे अच्छा भाव मिल रहा है। रविवार सुबह 11:30 बजे तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 80 रुपये था। यानी यह आईपीओ 37.21% प्रीमियम के साथ 295 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
टेक्निकेम आर्गेनिक्स एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 25.25 करोड़ रुपये है। कंपनी सारे 45.90 लाख शेयर फ्रेश जारी करेगी। यह आईपीओ 31 दिसंबर को खुलेगा और 2 जनवरी को बंद होगा। प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 2000 शेयर हैं। इसके लिए 1.10 लाख रुपये निवेश करने होंगे। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम 11 रुपये है। यानी यह आईपीओ 20% प्रीमियम के साथ 66 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
लियो ड्राई फ्रूट्स भी एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 25.12 करोड़ रुपये है। यह साल 2025 का पहला आईपीओ होगा। इसमें निवेश के लिए एक जनवरी से 3 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं। प्रति शेयर भाव 51 रुपये 52 रुपये के बीच है। इसके लिए 1.04 लाख रुपये निवेश करने होंगे।
फैबटेक टेक्नोलॉजी एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी 32.64 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह शेयर निवेश के लिए 3 जनवरी को खुलेगा। इसमें 7 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 10 जनवरी को हो सकती है। अगले हफ्ते 6 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। इनमें 4 आईपीओ मेन बोर्ड से हैं। वहीं एसएमई सेगमेंट से दो आईपीओ की लिस्टिंग होगी।