नोएडा में बोनी कपूर के प्लान में होगा हजारों करोड़ का निवेश, यह है योजना

मुंबई-फिल्म निर्माता Boney Kapoor और भूटानी इंफ्रा समर्थित कंपनी ‘बेव्यू प्रोजेक्ट्स’ ने बहुप्रतीक्षित नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले चरण के विकास के लिए मास्टर प्लान प्रस्तुत किया है और उम्मीद है कि मंजूरी के बाद तीन साल में काम पूरा हो जाएगा।

बेव्यू प्रोजेक्ट्स’ के लिए कपूर ने मंगलवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yeida)को मास्टर प्लान सौंप दिया। Yeida के सीईओ अरुण वीर सिंह ने मास्टर प्लान प्राप्त होने की पुष्टि की और संवाददाताओं से कहा, “हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना होगा कि यदि योजना सभी मानदंडों और दिशानिर्देशों के अनुरूप है तो इसे जल्द से जल्द मंजूरी मिल जाए।”

उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी परियोजना दिल्ली के निकट यमुना एक्सप्रेसवे से सटे वाईईआईडीए के सेक्टर 21 में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत 1,000 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी। पहले चरण में लगभग 230 एकड़ भूमि विकसित की जाएगी। बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने 31 जनवरी को बोली जीती थी और उत्तर प्रदेश सरकार को 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश की थी – जो चार बोलीदाताओं में सबसे अधिक थी।

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने फिल्म सिटी के विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को विस्तार से बताया तथा भारत में फिल्म निर्माण में क्रांति लाने तथा वैश्विक प्रतिभाओं को आकर्षित करने की इसकी क्षमता पर जोर दिया। कपूर ने कहा कि परियोजना के पहले चरण में ध्वनि मंच और एक समर्पित फिल्म विश्वविद्यालय (film university) का निर्माण शामिल होगा।

बोनी कपूर ने कहा कि ये सुविधाएं फिल्म निर्माण के बाद की प्रक्रिया (पोस्ट-प्रोडक्शन) सहित निर्माण के सभी पहलुओं को शामिल करेंगी। पहला चरण तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है, जो फिल्म सिटी के विस्तार के लिए आधार का काम करेगा। बोनी कपूर दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं को इस बुनियादी ढांचे का उपयोग करने के लिए आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *