रुपया में रिकॉर्ड 55 पैसा की एक दिन में गिरावट, संभलकर 85.26 पर पहुंचा
मुंबई- रुपये में 27 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले बड़ी गिरावट देखने को मिली। दिनभर के कारोबार के बाद ये 33 पैसा गिरकर अपने सबसे निचले स्तर 85.59 के पर बंद हुआ। एक बार तो इसमें 55 पैसे की गिरावट रही थी। 26 दिसंबर को यह 85.26 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।
इस साल किसी एक दिन में रुपये में यह सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे के दिन यानी 4 जून को 44 पैसा गिरकर 83.50 पर आ गया था। इस साल डॉलर के मुकाबले रुपया 2.40 रुपए कमजोर हुआ है। 1 जनवरी 2024 को रुपया 83.20 के स्तर पर था, जो साल के अंत यानी आज 85.59 रुपए के स्तर पर आ गया है।
रुपये की गिरावट डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते आई है। गिरावट की पीछे की वजह अमेरिकी डॉलर की मजबूत डिमांड और जियो- पॉलिटिकल अनिश्चितताओं की वजह से क्रूड ऑयल के दामों में बढ़ोतरी भी है।
दरअसल, बीते सप्ताह अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से साल 2025 में दो बार ब्याज दरों में कटौती की। इसके बाद डॉलर इंडेक्स को मजबूती मिली है, जो 0.38 प्रतिशत बढ़कर 107.75 पर पहुंच गया।