इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ 31 दिसंबर से, 204 से 215 रुपये है भाव
मुंबई- इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 31 दिसंबर को खुलकर 2 जनवरी को बंद होगा। IPO के जरिए कंपनी टोटल ₹260 करोड़ जुटाना चाहती है। 184.90 करोड़ के 86,00,000 फ्रेश शेयर इश्यू जारी होंगे। कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹75.25 करोड़ के 35,00,000 शेयर बेच रहे हैं।
इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड 204 से 215 रुपये तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम 69 शेयर्स के लिए 14,835 रुपये लगा सकते हैं। अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,92,855 रुपये लगा सकते हैं।
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।