इस हफ्ते आपको मिलेगा तीन आईपीओ में निवेश का अवसर, जानिए किस सेक्टर की कंपनी है और क्या भाव है

मुंबई- इस हफ्ते तीन आईपीओ आ रहे हैं। इसमें म्यूचुअल फंड के लिए सेवा देनेवाली कैम्स और केमकॉन स्पेशियालिटी केमिकल का इश्यू आज खुल रहा है। यह दोनों इश्यू 23 सितंबर को बंद होंगे। जबकि एंजल ब्रोकिंग का इश्यू कल यानी मंगलवार को खुलेगा और गुरुवार को बंद होगा। हम आपको बता रहे हैं इन आईपीओ के बारे में। कैसे इसमें आप निवेश करेंगे और कंपनी कैसी है।  

कैम्स के बारे में 

कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेस (कैम्स) फाइनेंशियल इंफ्रा और सेवा के लिए टेक्नोलॉजी देती है। यह म्यूचुअल फंड के रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट के रूप में काम करती है। क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 69.4 प्रतिशत रही है। कैम्स की विशेषता यह है कि इसका पूरे भारत में नेटवर्क है। टेक्नोलॉजी कंपनी है। काफी बड़ा इंफ्रा है।  

आईपीओ के पैसे का क्या होगा? 

कैम्स को इसमें कोई पैसा नहीं मिलेगा। इसके जो हिस्सेदार हैं, वे अपने शेयर बेचेंगे और पैसा उनको मिलेगा। लिस्टिंग का लाभ लेने के लिए आईपीओ आ रहा है। इसमें कई हिस्सेदार हैं जिसमें एनएसई भी है। 

कम से कम और अधिकतम कितना शेयर खरीद सकते हैं ? 

कम से कम 12 शेयर (एक लॉट) और अधिकतम 156 शेयर (13 लॉट) खरीद सकते हैं। कम से कम 14,760 रुपए और अधिकतम एक लाख 91 हजार 880 रुपए का निवेश कर सकते हैं। कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 122 रुपए का डिस्काउंट है। 

लॉट साइज क्या है?  

लॉट साइज मतलब आप कम से कम एक लॉट खरीद सकते हैं या अधिकतम 2 लाख रुपए के कम मूल्य के शेयर में जितना लॉट होगा उतना खरीद सकते हैं। सेबी के नियमों के मुताबिक रिटेल निवेशक किसी एक आईपीओ में 2 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है।  

केमकॉन स्पेशियालिटी के बारे में  

केमकॉन स्पेशियालिटी 1988 की कंपनी है। यह विशेष केमिकल उत्पादों का निर्माण करती है। इन उत्पादों में एचएमडीएस और सीएमआईसी भी शामिल हैं। फार्मास्यूटिकल्स केमिकल्स में यह वैश्विक स्तर की बड़ी निर्माता कंपनी है। घरेलू और वैश्विक स्तर पर इसके ग्राहक हैं।  

आईपीओ के पैसे का क्या करेगी? 

कंपनी पैसे का उपयोग मैन्युफैक्चरिंग सुविधा का विस्तार करने में करेगी। इसके साथ वर्किंग कैपिटल के लिए उपयोग करेगी और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए भी खर्च करेगी।  

कम से कम और अधिकतम कितना शेयर खरीद सकते हैं? 

कम से कम 44 शेयरों (एक लॉट) और अधिकतम 572 शेयरों (13 लॉट) को खरीद सकते हैं। कम से कम 14,960 रुपए और अधिकतम एक लाख 94 हजार 480 रुपए का निवेश कर सकते हैं।  

एंजल ब्रोकिंग के बारे में  

1996 में स्थापित यह कंपनी देश के अग्रणी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनियों में है। यह मूलरूप से एडवाइजरी और फाइनेंशियल सेवा देती है। इसके साथ ब्रोकिंग और मार्जिन फंडिंग की भी सेवा देती है। यह चौथी सबसे बड़ी ब्रोकिंग कंपनी है। कंपनी का मजबूत ब्रांड है। 

आईपीओ के पैसे का क्या करेगी? 

कंपनी आईपीओ के पैसे का उपयोग वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए करेगी। 

कितना शेयर खरीद सकते हैं? 

कम से कम 49 शेयर (एक लॉट) और अधिकतम 637 शेयर (13 लॉट) खरीद सकते हैं। कम से कम 14,994 और अधिकतम एक लाख 94 हजार 922 रुपए का निवेश कर सकते हैं।  

रूट मोबाइल की आज लिस्टिंग 

उधर रूट मोबाइल की आज लिस्टिंग होनेवाली है। यह इश्यू 9 से 11 सितंबर तक खुला था। 345 से 350 रुपए के मूल्य पर आया था। उम्मीद है कि यह आज प्रीमियम पर लिस्ट होगा। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 80 प्रतिशत ज्यादा है।  

इन आईपीओ ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्न 

हैप्पिएस्ट माइंड की लिस्टिंग पिछले हफ्ते हुई थी। इस शेयर ने महज 10 दिनों में ही निवेशकों को दोगुना का लाभ दिया है। यानी आपके 10 हजार रुपए 20 हजार रुपए हो गए। इसके पहले डीमार्ट और आईआरसीटीसी भी 10 दिन में ही दोगुना मुनाफा लिस्टिंग पर दिए थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *