21 करोड़ के घाटे वाली कंपनी का तीन रुपये का शेयर पहुंचा 2,198 रुपये पर

मुंबई- पिछले एक साल में कम से कम 200 कंपनियों के पेनी शेयरों में 300% से लेकर 65,000% तक की उछाल आई है। इसमें से 99 कंपनियों की वित्त वर्ष 2024 में नेट सेल ₹10 करोड़ से कम रही जो उनकी कुल मार्केट वैल्यू के मुकाबले बहुत कम है।

पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनियों की लिस्ट में श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन पहले नंबर पर है। इसके शेयर की कीमत पिछले साल दिसंबर में तीन रुपये थी जो इस साल 10 दिसंबर को ₹2,198 पहुंच गई। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का टर्नओवर ₹3 करोड़ था और इस दौरान उसे ₹21 करोड़ का घाटा हुआ था। इसके बावजूद कंपनी का मार्केट कैप ₹4,600 करोड़ रहा। शेयर कैपिटल में कमी के बाद इस शेयर को 2 अप्रैल, 2024 को ₹41 के भाव पर रीलिस्ट किया गया था।

इसी तरह, ₹6.43 करोड़ का कारोबार और ₹63 लाख का मुनाफा कमाने वाली पावर ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनी Marsons ने पिछले एक साल में 4,478% रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप ₹3,765 करोड़ है। ₹60 लाख के कारोबार वाली आयुष फूड एंड हर्ब्स के शेयरों में पिछले एक साल में 4,155% की बढ़त हासिल की जिससे इसका मार्केट कैप ₹671 करोड़ हो गया।

ये उन 36 कंपनियों के शेयर हैं जिनकी नेट सेल ₹10 करोड़ से कम है और पिछले साल में उन्होंने 1,000% से अधिक रिटर्न दिया है। हिंदुस्तान अप्लायंसेज, वैंटेज नॉलेज एकेडमी, बिट्स, ऐस इंजीटेक, ओसवाल यार्न्स, एपिक एनर्जी, आईएमईसी सर्विसेज, सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया), अहमदाबाद स्टीलक्राफ्ट और Tahmar Enterprises के शेयरों में भी पिछले एक साल में 1,000% तक की तेजी आई है।

इन सभी कंपनियों का वित्त वर्ष 2024 में राजस्व ₹10 करोड़ से कम था। सोमवार को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने भारत ग्लोबल डेवलपर्स की ट्रेडिंग को सस्पेंड कर दिया था। इस कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 10,000% से अधिक की उछाल आई है। सेबी की जांच में पाया गया कि कंपनी ने अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में वास्तविक स्थिति को गलत तरीके से पेश किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *