सोना 480 रुपये की तेजी के साथ 57,000 के पार, चांदी 2,150 रुपये महंगी
मुंबई- अमेरिका में सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद से सोना और चांदी में जमकर तेजी बनी हुई है। मंगलवार को सोना 480 रुपये बढ़कर 57,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी के साथ चांदी भी 2,150 रुपये महंगी होकर 67,000 के करीब 66,900 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
इससे पहले सोमवार को सोना 970 रुपये महंगा हुआ था जबकि चांदी 1,600 रुपये बढ़ी थी। वेन्टेज के ट्रेडिंग अधिकारी मार्क डेसपैलिएरस ने कहा, अमेरिका में पैदा हुए बैंकिंग संकट से सोना और चांदी में तेजी देखी जा रही है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी इसमें बढ़त का रुझान रहा। जैसे-जैसे बाजार में अस्थिरता और जोखिम बढ़ेगा, सुरक्षित संपत्तियों की मांग बढ़ेगी।
विदेशी बाजारों में सोना 1,909 डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी 20.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। विश्लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतों का मुख्य स्तर 1,900 डॉलर है और अब इसे पार करने के बाद इसमें और तेजी आ सकती है। कीमतें अगर बढ़ती हैं तो फिर सोने की मांग में कमी आ सकती है जिसका सीधा असर इसके आयात पर भी दिख सकता है। सोना दो दिन में 1,450 रुपये और चांदी 3,750 रुपये महंगी हुई है।