सीरिया में एक कप काफी की कीमत पहुंची 25,000 रुपये, महंगाई आसमान पर

मुंबई- सीरिया में राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने और तख्तापलट होने के बाद गंभीर आर्थिक संकट छा गया है। वैसो तो सीरिया को परंपराओं और सभ्यताओं का देश माना जाता था लेकिन फिलहाल हालात बिल्कुल बदल गए हैं। इंटरनेशनल बैन, वैश्विक अलगाव की वजह से सीरिया में हर चीज की कीमत आसमान छूने लगी है। महंगाई तो यहां इस कदर बढ़ गई है कि आम लोगों के पास परेशानियों का सामना करने के अलावा कोई चारा नहीं बच गया है।

हाल ही में एक ट्रैवलर इंफ्लुएंसर इलोना काराफिन सीरिया पहुंचीं। आपको बता दें कि इलोना ऑफबीट जगहों को कवर करने के लिए सोशल मीडिया पर जानी जाती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए लोगों को बताने की कोशिश की सीरिया में किस कदर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपने पूरी यात्रा को वीडियो में डॉक्यूमेंट किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे रेस्टोरेंट मेन्यू में प्राइस लिस्ट गायब है और लोगों को सामान के बदले नोटों का गट्ठर देना पड़ रहा है।

उन्होंने वीडियो में दिखाया कि कई रेस्टोरेंट तो मेन्यू पर कीमत लिख ही नहीं रहे क्योंकि हर दिन करेंसी में उतार-चढ़ाव के साथ वो खुद भी तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यहां पैसों को गिनने वाली मशीन में इन्वेस्ट करना अच्छा विकल्प हो गया है। दरअसल इसकी वजह सीरियन पाउंड में भयंकर गिरावट है। कभी 1 यूएस डॉलर 50 सीरियन पाउंड के बराबर था लेकिन फिलहाल यह 15 हजार सीरियन पाउंड प्रति डॉलर तक पहुंच गया है।

ऐसे में यहां एक कप कॉफी की कीमत 25 हजार सीरियन पाउंड तक पहुंच गई है। वीडियो में इलोना दिखाती हैं कि कॉफी के लिए उन्हें नोटों की कितने बंडल देने पड़ रहे हैं। उनके पास नोटो के इतने बंडल होते हैं कि छोटे से स्लिंग बैग में भी ये मुश्किल से आ पा रहे हैं। यही वजह है कि लोगों ने अब यहां पर्स रखना छोड़ दिया है क्योंकि इसमें उतने पैसे आ ही नहीं पाते जितने महंगे सामान हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *