इन आईपीओ ने 6 दिन में ही 10,000 रुपये को बना दिया 18,990 रुपये

मुंबई- वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड, विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को एक हफ्ते में ही मालामाल कर दिया है। सभी इश्यू बुधवार को लिस्ट हो गए। वन मोबिक्विक का शेयर NSE पर 57.7% प्रीमियम के साथ 440 रुपए पर लिस्ट हुआ है।

BSE पर 58.5% प्रीमियम के साथ 442.25 रुपए पर लिस्टिंग हुई है। बाद में इस शेयर में और तेजी देखने को मिली और ये NSE पर 89.25% (249 रुपए) बढ़कर 528 रुपए बंद हुआ। इसका का इश्यू प्राइस 279 था।

विशाल मेगा मार्ट का शेयर NSE पर 33.3% प्रीमियम के साथ 104 रुपए पर और BSE पर लिस्टिंग 41.03% प्रीमियम के साथ 110 रुपए पर हुआ। कारोबार के अंत में ये NSE पर 43.50% (33.93 रुपए) बढ़कर 111.93 रुपए बंद हुआ। इसका इश्यू प्राइस 78 रुपए था।

साई लाइफ साइंसेज का शेयर NSE पर 18.4% प्रीमियम के साथ 650 रुपए पर लिस्ट हुआ। अंत में यह शेयर BSE पर 39.40% (216.30 रुपए) बढ़कर 765.30 रुपए बंद हुआ। इसका इश्यू प्राइस 549 रुपए था।

वन मोबिक्विक सिस्टम्स का IPO टोटल 125.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 138.42 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 138.42 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 125.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

विशाल मेगा मार्ट का IPO टोटल 28.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 2.37 गुना, QIB कैटेगरी में 85.11 गुना और NII कैटेगरी में 15.00 गुना सब्सक्राइब हुआ था। साई लाइफ साइंसेज का IPO टोटल 10.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 1.30 गुना, QIB कैटेगरी में 29.78 गुना और NII कैटेगरी में 4.99 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *