शापुरजी पलोनजी ने जुहू में केवल आधा एकड़ जमीन 455 करोड़ रुपये में बेची
मुंबई: शापुरजी पलोनजी ने मुंबई के जुहू में आधा एकड़ जमीन को 455 करोड़ रुपये में बेचा है। अग्रवाल होल्डिंग्स (Agarwal Holdings) ने इस जमीन को खरीदा है।
इस सौदे की रजिस्ट्री पर 27.30 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई गई है। इस जमीन का कुल क्षेत्रफल 19,589.22 वर्ग फीट (करीब आधा एकड़) है। अग्रवाल होल्डिंग्स एक फाइनेंशियल कंपनी है। यह बैंकों और इनवेस्टमेंट कंपनियों को सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी वित्तीय मध्यस्थता के लिए सहायक गतिविधियों में माहिर है, जो बैंकों, निवेश फर्मों और बीमा कंपनियों जैसे वित्तीय संस्थानों को आवश्यक सहायता प्रदान करती है। इसकी सेवाओं की श्रेणी में ऋण आवेदनों का प्रबंधन, क्रेडिट विश्लेषण करना, निवेश सलाह देना, बीमा ब्रोकरेज की सुविधा प्रदान करना और वित्तीय लेनदेन को संभालना शामिल है।
जुहू आलीशान बंगलों और महंगे अपार्टमेंट्स के लिए जाना जाता है। यह इलाका अमीर लोगों, बॉलीवुड के सितारों और बड़े बिज़नेसमैन को आकर्षित करता है। तभी तो आधे एकड़ जमीन के टुकड़े के लिए लोग साढ़े चार सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्चने को तैयार रहते हैं। अग्रवाल होल्डिंग्स ने इससे पहले, सितंबर 2022 में, जुहू में ही दो और ज़मीनें खरीदी थीं। इन दोनों ज़मीनों की कुल कीमत 332.8 करोड़ रुपये थी। पहली ज़मीन लगभग एक एकड़ में और दूसरी लगभग तीन-चौथाई एकड़ में फैली थी।