शेयर बाजार के बंद होने का समय शेयरों का भाव तय करने के लिए नया तरीका
मुंबई- सेबी ने शेयर बाजार में स्टॉक्स की क्लोजिंग प्राइस तय करने के लिए नया तरीका अपनाने का प्रस्ताव रखा है। सेबी ने गुरुवार को जारी एक परामर्श पत्र में सुझाव दिया कि बाजार बंद होने के बाद 15 मिनट का अलग कॉल ऑक्शन सेशन (CAS) रखा जाए। यह सेशन 3:30 बजे से 3:45 बजे तक होगा।
यह नया सिस्टम शुरुआत में केवल डेरिवेटिव्स सेगमेंट के स्टॉक्स पर लागू होगा और बाद में अन्य स्टॉक्स के लिए चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। फिलहाल, स्टॉक्स की क्लोजिंग प्राइस बाजार बंद होने से पहले के आखिरी 30 मिनट के वॉल्यूम-वेटेड एवरेज प्राइस (VWAP) के आधार पर तय की जाती है। लेकिन, अंतरराष्ट्रीय फंड हाउसों ने सुझाव दिया है कि भारत को कॉल ऑक्शन सेशन अपनाना चाहिए, क्योंकि मौजूदा सिस्टम से कीमतों में अस्थिरता और बड़े ऑर्डर्स के अधूरे रहने की समस्या होती है।
सेबी का मानना है कि नया सिस्टम विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंड्स को उनकी ट्रेडिंग प्रक्रिया में मदद करेगा। खासकर इंडेक्स रिबैलेंसिंग और डेरिवेटिव एक्सपायरी के दिनों में जब उठापटक ज्यादा रहती है। सेबी के मुताबिक, वर्तमान सिस्टम में इन दिनों वोलैटिलिटी (उतार-चढ़ाव) सामान्य दिनों के मुकाबले 3 गुना तक बढ़ जाती है।
सेबी ने इस नए सिस्टम के लिए कीमत सीमा, ऑर्डर execution, और सेटलमेंट प्राइस की कैलकुलेशन जैसे पहलुओं पर जनता से सुझाव मांगे हैं। अगर कॉल ऑक्शन सेशन लागू होता है, तो मौजूदा पोस्ट-क्लोजिंग सेशन को बंद कर दिया जाएगा। सेबी का मानना है कि यह कदम भारतीय बाजार को अंतरराष्ट्रीय मानकों के करीब लाने में मदद करेगा।