ट्रैफिकसोल आईपीओ में मर्चेंट बैंकर की जांच शुरू, लौटाने हैं 45 करोड़ रुपये
मुंबई- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज के रद्द किए गए आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर (मर्चेंट बैंकर) एकाद्रिष्ट कैपिटल की जांच शुरू की है। नियामक ने कंपनी को इश्यू से जुटाई गई 45 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, एकाद्रिष्ट की जांच इस बात पर केंद्रित है कि क्या मर्चेंट बैंकर सही ड्यू डिलिजेंस करने में विफल रहा है और आईपीओ प्रक्रिया में किसी भी अनियमितता में वह शामिल था या नहीं। सेबी के आदेश में कहा गया है, मर्चेंट बैंकर की भूमिका सहित जांच के अन्य पहलुओं को अलग-अलग देखा जा रहा है।
इस मामले को स्वतंत्र रूप से देखा जा रहा है। क्योंकि इस वजह से निवेशकों के पैसे दो महीने से ज्यादा समय से फंसा है। कंपनी का आईपीओ 10 सितंबर को 66 से 70 रुपये के भाव पर आया था।

