पेरनोड रिकार्ड ने खुदरा शराब विक्रेताओं के साथ मिलकर किया कानून का उल्लंघन

मुंबई- शराब बनाने वाली पेरनोड रिकार्ड के भारतीय कारोबार के शीर्ष अधिकारियों ने नई दिल्ली में शराब खुदरा विक्रेताओं के साथ मिलीभगत करके कानून का उल्लंघन किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने जनवरी 2023 में पेरनोड रिकार्ड इंडिया (पीआरआई) पर कुछ खुदरा विक्रेताओं को अपने ब्रांडों के अधिक स्टॉक रखने को कहा था। इसके बदले में उनकी लाइसेंस बोलियों के लिए पैसा के रूप में मदद करने के लिए गैरकानूनी रूप से 2.4 करोड़ डॉलर की कॉरपोरेट गारंटी दी।

हालांकि, कंपनी ने इस तरह के सारे आरोपों से इन्कार किया है। इसने कहा, हमने हमेशा संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोग किया है व न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास रखते हैं। पीआरआई ने 2021 में नई दिल्ली के कुछ अधिकारियों की पैरवी की। ये अधिकारी निजी खुदरा विक्रेताओं को शराब की दुकानें चलाने का लाइसेंस देते हैं। पीआरआई ने कानूनी फर्म शार्दुल अमरचंद मंगलदास को आंतरिक जांच के लिए नियुक्त किया था। मई, 2023 में तैयार की गई इस रिपोर्ट में कहा गया कि पेरनोड के तीन अधिकारियों ने दिल्ली आबकारी नीति (डीईपी) का उल्लंघन किया है।

पेरनोड के तमाम संदेशों की समीक्षा पर आधारित रिपोर्ट में कहा गया है, ऐसी बातचीत से संकेत मिलता है कि पेरनोड की कॉरपोरेट गारंटी खुदरा बाजार हिस्सेदारी पर नियंत्रण रखने का एक साधन था। कर्मचारियों का आचरण और उद्योग की अन्य कंपनियों के बीच एक बड़ी साजिश का भी संकेत देता है।

पेरनोड के भारतीय परिचालन के तत्कालीन मुख्य परिचालन अधिकारी राजेश मिश्रा पर भी इस मामले में आरोप है। वे इस समय मलयेशिया में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों में हैं। भारतीय कानून के मुताबिक, जिन तीन अधिकारियों पर आरोप हैं, अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उन पर जुर्माना और तीन से सात साल के बीच कारावास की सजा का प्रावधान है।

4 सितंबर को शार्दुल अमरचंद मंगलदास की रिपोर्ट में नामित पीआरआई कार्यकारी बिनॉय बाबू के वकीलों ने दिल्ली उच्च न्यायालय से उनके खिलाफ मामले को रद्द करने के लिए कहा। उनके अनुसार, बाबू पर झूठे और निराधार आरोप थे। पेरनोड के लिए भारत प्रमुख बाजार है। देश के स्पिरिट बाजार में इसकी 16% हिस्सा था।

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि पीआरआई ने चुनिंदा खुदरा विक्रेताओं को स्टोर लाइसेंस के लिए कर्ज प्राप्त करने में मदद करने के लिए कॉरपोरेट गारंटी की पेशकश करके नीति परिवर्तन का फायदा उठाया। यह शराब खुदरा विक्रेताओं में अप्रत्यक्ष निवेश है। मिश्रा ने 6 जुलाई, 2021 को पर्नोड एशिया के तब के मुख्य कार्यकारी फिलिप गुएटैट को ईमेल में लिखा था कि उन्हें उम्मीद है कि पर्नोड के करीबी व्यापार सहयोगी लाइसेंस के लिए आक्रामक रूप से बोली लगाएंगे और हम उनमें से 4 को वित्तीय सहायता प्रदान करना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *