आईपीएल के ब्रांड का कुल मूल्य 13 पर्सेंट बढ़कर 1.01 लाख करोड़ रुपये के पार
मुंबई- दुनिया की सबसे पॉपुलर टी-20 क्रिकेट लीग IPL की टोटल ब्रांड वैल्यू पिछले साल के मुकाबले 13% बढ़कर 1.01 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है।
ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में पहली बार IPL की टोटल ब्रांड वैल्यू 90,679 करोड़ रुपए रही थी। वहीं 2009 में वैल्यूएशन 16,943 करोड़ रुपए रही थी। इंडियन प्रीमियर लीग साल 2008 में शुरू हुई थी। ब्रांड फाइनेंस 2009 से IPL की ब्रांड वैल्यू को लेकर रिपोर्ट जारी कर रही है।
ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि IPL की चार टीमों-चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ब्रांड वैल्यू भी पहली बार 847 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है।
IPL की 10 टीमों में CSK की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है। चेन्नई की वैल्यू 52% बढ़कर 1,033 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं ब्रांड वैल्यू के मामले में मुंबई दूसरे नंबर पर है, इसकी वैल्यूएशन 36% बढ़कर 1,008 करोड़ रुपए पहुंच गई है। RCB 991 करोड़ रुपए (+67%) की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं KKR 923 करोड़ रुपए (+38%) की ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे नंबर पर है।
इस लिस्ट में SRH पांचवें नंबर पर है। सभी टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू में सबसे ज्यादा ग्रोथ है। टीम की वैल्यूएशन 76% बढ़कर 719 करोड़ रुपए हो गई है। यह लीग के बढ़ते इंटरनेशनल इंफ्लूएंस और फाइनेंशियल अचीवमेंट को दर्शाता है।
राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू 30%, दिल्ली कैपिटल्स की 24%, पंजाब किंग्स की 49% और लखनऊ सुपर जायंट्स की 29% बढ़ी है। गुजरात टाइटंस की ब्रांड वैल्यू सबसे कम 5% ही बढ़ी है।