17 करोड़ तक पहुंच सकती है घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या, 10 पर्सेंट की वृद्धि
मुंबई- चालू वित्त वर्ष में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 10 प्रतिशत तक बढ़कर 16-17 करोड़ होने का अनुमान है। रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार, इसी अवधि में विमानन उद्योग को 2,000-3,000 करोड़ रुपये का घाटा हो सकता है।
इक्रा ने मंगलवार को रिपोर्ट में कहा, 2024-25 की पहली छमाही में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सालाना आधार पर 5.3 फीसदी बढ़कर 7.93 करोड़ हो गई। मूलरूप से भीषण गर्मी की लहर और अन्य मौसम संबंधी का इस पर असर दिखा था। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या इसी दौरान 16.2 फीसदी बढ़ी।
एजेंसी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में विमानन ईंधन की औसत कीमतें 6.8 प्रतिशत कम होकर 96,192 रुपये/किलो लीटर हो गईं। हालांकि यह कोरोना से पहले की अवधि के 65,261 रुपये प्रति किलो लीटर की तुलना में अभी भी अधिक है। एयरलाइन की लागत में ईंधन की लागत लगभग 30 से 40 प्रतिशत होती है।