डेंसू पब्लिक रिलेशन की हालत खराब, सीनियर अधिकारियों को जॉब तलाशने का आदेश
मुंबई- परफेक्ट रिलेशन को खरीद कर बड़ी बनने की कोशिश में डेंसू पब्लिक रिलेशन की हालत खराब है। खबर है कि कंपनी ने लागत कम करने के लिए अब सीनियर अधिकारियों को दूसरी नौकरी तलाशने का आदेश दिया है। इस वजह से इसके सीनियर अधिकारियों में नाराजगी है और वे अब दूसरी पीआर कंपनियों में अपना रिज्यूम भेजने लगे हैं।
डेंसू के कुछ सीनियर अधिकारियों ने बताया कि उनको आधिकारिक रूप से पिछले हफ्ते ही दूसरी नौकरी तलाशने के लिए कह दिया गया है। ऐसे में अब वे नौकरी तो तलाश रहे हैं, लेकिन उनको कहीं स कोई पाजिटिव फीडबैक नहीं मिल रहा है। इनका कहना है कि उन्होंने 10-20 साल जिस कंपनी के लिए अपना जीवन दिया, वही अब उनको हकालने की योजना बना रही है।
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कंपनी के इस फैसले से कितने लोगों पर असर होगा, पर यह बताया जा रहा है कि कम से कम 30-35 लोगों पर इसका असर पड़ सकता है। कंपनी मोटी सैलरी वालों को निकालकर कम सैलरी वालों को रखने की योजना बना रही है। हाल के समय में डेंसू के ग्राहकों की संख्या में भी कमी आई है। इससे वह कास्ट को कम कर फायदा बढ़ाने पर काम कर रही है।
कुछ अधिकारियों ने अन्य पीआर एजेंसियों जैसे एडलमैन, एमएसएल, वेबर एंड सैंडविक, कांसेप्ट और अन्य एजेंसियों में नौकरी तलाशना शुरू कर दिया है। इन सभी कंपनियों को बड़े पैमाने पर डेंसू के लोगों का बायोडाटा भेजा गया है। डेंसू की शुरुआत 1901 में जापान के टोकियो में हुई थी। इस समय 120 देशों में यह कंपनी मौजूद है। पूरी दुनिया में इसके पास 71000 कमर्चारी हैं। दुनिया की यह सातवीं बड़ी पीआर कंपनी है।