दो दिन में सोना 1,500 रुपये महंगा, चांदी भी 93,000 रुपये किलो के पार हुई

मुंबई- सोने में गिरावट का दौर थम गया है। अब यह फिर से रफ्तार भरने लगा है। पिछले दो दिन में सोने की कीमत में 1500 रुपये की तेजी आई है। मंगलवार को करीब 600 रुपये से ज्यादा की तेजी आई। इस तेजी के साथ सोना 78 हजार रुपये का आंकड़ा पार गया है। वहीं मंगलवार को चांदी में भी 1,500 रुपये से ज्यादा की तेजी आई।

मंगलवार को सोना 600 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये पर पहुंच गया। पिछले 2 दिनों में सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 1500 रुपये से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं इन दो दिनों में चांदी प्रति किलोग्राम 3000 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है।

सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का सिलसिला टूट गया है। फेस्टिव सीजन से लेकर पिछले हफ्ते तक सोने में 8 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आई थी। वहीं चांदी 10 हजार रुपये प्रति किलो तक गिर गई थी। अब सोने और चांदी, दोनों की कीमत बढ़नी शुरू हो गई है। वैश्विक बाजारों में मजबूत मांग के कारण दिल्ली सराफा बाजार में सोना और चांदी में दूसरे दिन भी मजबूत तेजी रही।

अखिल भारतीय सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, शादियों के कारण स्थानीय जूलरों और खुदरा विक्रेताओं की ओर से सोने की खरीदी में तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 2,634 डॉलर प्रति औंस और चांदी 31.47 डॉलर प्रति औंस रही।

गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय बैंकों की बढ़ती सोने की खरीदी और अमेरिकी ब्याज दरों में अपेक्षित कटौती के कारण आने वाले वर्ष में सोने की कीमतों में और तेजी आने की उम्मीद है। दिसंबर, 2025 तक सोना 3,000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *