तीन रुपये का शेयर, अब भाव 104 रुपये के पार, जानिए कितना मिलेगा भाव
मुंबई- राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड के शेयर ने बीते 5 वर्षों में अपने निवेशकों को 2500 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि, बीते एक साल की बात करें तो इस मल्टीबैगर शेयर ने अपने निवेशकों को 120 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
हालांकि, 3 अक्तूबर से इस शेयर में गिरावट देखी गई, जो टूट कर 99.55 रुपये पर आ गया था। हालांकि, कल इस शेयर में फिर से अपर सर्किट देखा गया है। राधिका ज्वेलटेक के ऑल टाइम हाई की बात करें तो ये 157 रुपये है।
राधिका ज्वेलटेक का मार्केट कैप 1231 करोड़ रुपये है. वहीं इसका स्टॉक पीई 24.2 है। शेयर के आरओसीई की बात करें तो ये 24.6 फीसदी है. वहीं इसका आरओई 20.6 पर्सेंट है। शेयर की बुक वैल्यू 24.5 रुपये है और इसका फैस वैल्यू 2 रुपये है।
राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड गुजरात की ज्वैलरी कंपनी है। यह कंपनी सोने और हीरे से बने गहनों का कारोबार करती है। कंपनी की स्थापना 1987 में हुई थी और 22 जुलाई 2016 को यह पब्लिक लिमिटेड हो गई थी।