टेस्ला के मालिक एलन मस्क की संपत्ति एक दिन में 20 अरब डॉलर घटी
मुंबई- लग्जरी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला inc और ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ गुरुवार को 20.3 बिलियन डॉलर कम हो गई। मस्क की नेटवर्थ में यह गिरावट टेस्ला कंपनी के शेयर गिरने की वजह से आई है। हाल ही में मस्क की ही कंपनी टेस्ला ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कंपनी को इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कटौती जारी रखनी पड़ सकती है।
टेस्ला के इस स्टेटमेंट के बाद 20 जुलाई को इसका शेयर करीब 10% यानी 28.36 US डॉलर गिरकर 262.90 US डॉलर पर बंद हुआ। वहीं ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में मस्क की टोटल कमाई में अब तक की 7वीं सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। एलन मस्क की नेटवर्थ 20.3 बिलियन डॉलर गिरकर अब 234.4 बिलियन डॉलर हो गई है। हालांकि, इंडेक्स में मस्क अभी भी पहले नंबर पर मौजूद हैं।
इसके साथ ही दुनिया के दो सबसे अमीर व्यक्ति मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट के बीच संपत्ति का अंतर यानी वेल्थ गैप भी कम हो गया है। हालांकि, मस्क की संपत्ति अभी भी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH के चेयरमैन अरनॉल्ट से लगभग 33 बिलियन डॉलर ज्यादा है।
ब्लूमबर्ग की सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में मस्क एकमात्र अमेरिकी टेक्नोलॉजी अरबपति नहीं हैं, जिनका दिन ठीक नहीं था। इसमें जेफ बेजोस, लैरी एलिसन और मार्क जुकरबर्ग जैसे कई अरबपतियों के नाम भी शामिल हैं। अमेजन के जेफ बेजोस, ओरेकल के लैरी एलिसन, माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO स्टीव बाल्मर, मेटा प्लेटफॉर्म्स के मार्क जुकरबर्ग, अल्फाबेट के को-फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की टोटल संपत्ति 20.8 बिलियन डॉलर कम हो गई, क्योंकि टेक-हैवी नैस्डेक 100 में 2.3% की गिरावट आई।
ऑस्टिन स्थित टेस्ला का शेयर 9.7% गिरकर 262.90 US डॉलर पर आ गया है, जो 20 अप्रैल के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी ने पहले से ही घट रही प्रॉपिटेबिलिटी पर और अधिक प्रभाव पड़ने की चेतावनी दी थी। इसके बाद से इसके शेयर में यह गिरावट आई है।