टमाटर के दाम एक महीने में 22 फीसदी घट गए, 52 रुपये पर आ गया भाव
मुंबई- पूरे देश में आपूर्ति बढ़ने से खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत एक महीने में 22.4 फीसदी घट गई है। 14 अक्तूबर को 67.50 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 52.35 रुपये पर आ गया है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने रविवार को कहा, एक महीने में दिल्ली की आजादपुर मंडी में थोक भाव 50 फीसदी घटकर 2,969 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। 14 अक्तूबर को यह 5,883 रुपये था। महाराष्ट्र के पिंपलगांव, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की मंडियों में भी कीमतें गिरी हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, हालांकि आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले और कर्नाटक के कोलार में प्रमुख टमाटर केंद्रों पर आवक कम हो गई है, लेकिन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात से मौसमी आवक के कारण देश भर में आपूर्ति की कमी को पूरा करने के कारण कीमतें कम हो रही हैं। टमाटर उत्पादन चार प्रतिशत बढ़कर 213.20 लाख टन होने का अनुमान है। प्रमुख उत्पादक राज्यों में अक्तूबर और नवंबर मुख्य बुआई का समय है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कीमतों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से एक और प्याज एक्सप्रेस दिल्ली पहुंची है। नासिक से विशेष मालगाड़ी से करीब 1,341 टन प्याज दिल्ली पहुंचा है। इन प्याज को सीधे खेतों से निकटतम उपलब्ध रेलवे नेटवर्क तक ले जाया गया। इससे परिवहन समय और लागत कम हो गई।