सोना 700 रुपये सस्ता होकर 77,000 पर, चांदी 2,310 रुपये टूटकर 90,190 पर
मुंबई- शेयर बाजारों की गिरावट की तरह सोना और चांदी में लगातार चौथे दिन भी गिरावट जारी रही। दिल्ली सराफा बाजार में सोना 700 रुपये सस्ता होकर 77,050 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। चांदी 2,310 रुपये टूटकर 90,190 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।
विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में दोनों बहुमूल्य धातुओं की मांग में कमी आई है। महंगाई के लक्ष्य के करीब पहुंचने पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने दर में कटौती जारी रखी है। इससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। वैश्विक बाजारों में चांदी 29.10 डॉलर प्रति औंस और सोना 2,557 डॉलर प्रति औंस पर कारोाबर कर रहा था।