सरकारी बैंकों का पहली छमाही में फायदा 26 फीसदी बढ़ा, एनपीए में भारी कमी

मुंबई- सरकारी बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस दौरान इनका शुद्ध मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़कर 85,520 करोड़ रुपये हो गया। इनके कारोबार में भी बढ़त हुई है। बुरे फंसे कर्ज यानी एनपीए में भी तेज गिरावट आई है।

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सहित 12 बैंकों का कुल कारोबार अप्रैल-सितंबर के दौरान 236.04 लाख करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर इसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कर्ज और जमा में 12.9 प्रतिशत और 9.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह क्रमशः 102.29 लाख करोड़ रुपये और 133.75 लाख करोड़ रुपये रहा।

आंकड़ों के मुताबिक, पहली छमाही में सकल एनपीए 1.08 फीसदी घटकर 3.12 प्रतिशत रहा। शुद्ध एनपीए 0.34 फीसदी गिरकर 0.63 प्रतिशत रह गया। वित्त मंत्रालय ने कहा, बैंकिंग क्षेत्र के सुधारों और नियमित निगरानी ने कई चिंताओं और चुनौतियों को हल किया है। इससे बैंकों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। एआई/क्लाउड/ब्लॉकचेन आदि नई युग की टेक्नोलॉजी को अपनाने में भी इन बैंकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डिजिटल अपग्रेडेशन, साइबर सुरक्षा के लिए भी बैंकों ने कदम उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *