शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 821 अंक टूटा, 5.29 लाख करोड़ डूबे
मुंबई- शेयर बाजार में तेज गिरावट के चलते मंगलवार को निवेशकों के 5.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने और एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुझान से स्थानीय बाजारों में कमजोरी आई।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 78,675.18 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 948.31 अंक या 1.19 प्रतिशत गिरकर 78,547.84 पर आ गया था। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) 5.29 लाख करोड़ रुपये घटकर 437.24 लाख करोड़ रुपये रह गया।
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.26 प्रतिशत और मिडकैप में 0.98 प्रतिशत की गिरावट आई। सेक्टर के आधार पर इंडेक्स की बात करें तो बिजली में 2.79 प्रतिशत, उपयोगिताओं में 2.20 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स में 2.14 प्रतिशत, वाहन में 1.95 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 1.82 प्रतिशत और धातु में 1.52 प्रतिशत की गिरावट हुई।
बीएसई पर कुल 2,742 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,226 में तेजी आई और 93 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हेंगसेंग नुकसान के साथ बंद हुए।